पलवल, (सरूप सिंह)। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालाय के सभागार में सोमवार 20 मार्च को प्रात: 11 बजे रेजांगला की शौर्य गाथा पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने जिला के आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर रेजांगला की शौर्य गाथा से परिचित होने का लाभ उठाएं।
इस नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांगला पोस्ट पर सेना की 13 कुमाऊं की चार्ली कंपनी के मुट्ठी भर सैनिकों ने चीनी सेना को कड़ी टक्कर देते हुए रेजांगला पोस्ट को बचाने में सफलता प्राप्त की। नाटक के माध्यम से यह भी दिखाया जाएगा कि इस संघर्ष में चार्ली कंपनी के 110 वीर जवान सैनिकों ने किस प्रकार अपने प्राणों की बाजी लगा दी। इस नाटक का निर्देशन रवि मोहन द्वारा किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि रेजांगला की लड़ाई के आखरी दिन यानी 18 नवंबर 1962 को चंद जवानों ने जिस प्रकार वीरता व साहस का परिचय देते हुए जंग के मैदान में इतिहास रच दिया, वह देशवासियों के लिए गौरव की बात है। इस लड़ाई में 13 कुमाऊं की चार्ली कंपनी के जवानों ने मेजर शैतान सिंह की अगुवाई में वीरता का ऐसा इतिहास रचा जिसे आज भी पूरे भारतवर्ष द्वारा गर्व से याद किया जाता है।
इस युद्ध के 110 बलिदानियों में 60 जवान हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र से थे। इस नाटक में एक सैनिक की जीवनशैली का प्रभावी ढंग से चित्रण किया जाएगा। इसके अलावा किस प्रकार सैनिक विषम परिस्थितियों में भी अपने तीज-त्यौहार मनाते हैं, उसे भी दर्शाया जाएगा।