फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीसी विक्रम सिंह को करनाल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए गए पोषण अभियान में फरीदाबाद जिला प्रदेश में नम्बर वन आने पर सम्मानित किया। वहीं डीसी विक्रम सिंह और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी को दो लाख रुपये की धनराशि का चैक और प्रशंसा पत्र भी दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढाण्डा की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास द्वारा करनाल में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया। जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत कर रहे थे। जिला फरीदाबाद ने वर्ष 2022- 23 में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आज फ़रीदाबाद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी को सम्मानित किया और दो लाख रुपए का चेक भी दिया। बता दें कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जागरूकता सप्ताह के तहत जनवरी माह के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ डाक्टर मंजु श्योरान के कुशल मार्गदर्शन में जागरूकता सप्ताह को लेकर जिला में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।
