फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। सांसद खेल महोत्सव-टू फरीदाबाद 2022 का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। वहीं सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव-टू का विधिवत शुभारंभ किया। सांसद खेल महोत्सव-टू में जूनियर और सीनियर विंग के लड़के व लड़कियों के वर्ग के लगभग छः हजार खिलाड़ी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

उद्घाटन अवसर पर 15 सौ मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान पर यशवीर, दूसरे स्थान पर चीकू व तीसरे स्थान शिखर रहे। विजेता खिलाड़ियों को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 5100/-, 3100/- व 2100/- रुपये की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और अन्य अतिथियों को भी शाल ओढाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सर्कल कब्बड्डी के गांव मच्छगर और अलीपुर के खिलाडियों का परिचय लेकर उनकी हौसला अफजाई भी की। वहीं नैशनल कब्बड्डी की जूनियर विंग की करमल कोनवैक्ट स्कूल सैक्टर-7 व केएम कोनवैक्ट स्कूल जीवन नगर शेरखान चौंक की लड़कियों का परिचय लेकर उनका मैच देखकर हौसला अफजाई भी की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों स्वागत करके उन्हें बधाई दी और कहा कि संसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का परिणाम है, जिसमें वे चाहते हैं कि छिपी हुई खेल प्रतिभाएं आगे आएं और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के भागीदार बनें। हरियाणा सरकार गोल्ड मेडल विजेता को चार करोड़ रुपये की नकद धनराशि, सिल्वर मेडल विजेता को तीन करोड़ रुपये की नकद धनराशि और ब्रोन्ज मेडल विजेता को दो करोड़ रुपये की नकद धनराशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाती है।
