नशे को सुनियोजित तरीके से ख़त्म करने के लिए ग्राम स्तर से शुरू लिया जायेगा अभियान

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि नशे के खिलाफ जिला में जमीनी स्तर पर एक मजबूत अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त अपने कार्यालय में नारकोटिक्स कोर्डिनेशन विषय को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए गांव में वार्ड स्तर पर कमेटियां गठित की जाएगी। इन कमेटियों में पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।

उपायुक्त यशपाल ने बैठक में संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि 15 फरवरी तक गांव व वार्ड स्तर की कमेटियां गठित कर दी जाए। इसी प्रकार से 7 फरवरी तक कलस्टर स्तर की कमेटी के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इन कमेटियों में ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें नशे के खिलाफ कार्य करने का जुनून है। कमेटियां गठित होने के उपरांत बाकायदा उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये कमेटिया अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के आदि लोगों को चिन्हित करेगी और ऐसे चिन्हित लोगों का डाटा प्रयास ऐप पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ-साथ मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले लोगों को भी चिन्हित करके उनका विवरण भी उक्त ऐप पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही यह कमेटियां नशे के आदि लोगों की काउंसलिंग करवाएगी और उनका उपचार भी सुनिश्चित करेगी।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version