रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। किसान अपनी रबी की फसल का 31 दिसम्बर तक बीमा करवाएं। योजना के तहत रबी की पांच फसलों गेंहू, जौ, चना, सरसों एवं सूरजमुखी का बीमा करवाया जा सकता है। योजना के अंतर्गत स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई के बाद के नुकसान की भरपाई की जाती है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसम्बर तक अपनी रबी की फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा प्रत्येक फसल के लिए किसान की हिस्सेदारी निर्धारित की गई है। गेंहू के लिए किसान को 429.98 रूपए, जौ के लिए 281.14 रूपए, सरसों के लिए 289.41 रूपए, चना के लिए 214.99 रूपए तथा सूरजमुखी के लिए 281.14 रूपए प्रति एकड़ हिस्सेदारी देनी होगी। अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, भूमि एवं फसल बुआई संबंधित दस्तावेज लेकर अपने कॉमन सर्विस सैंटर/पोस्ट आफिस से सम्पर्क करें।
योजना ऋणी और गैर ऋणी किसानों के लिए है वैकल्पिक :
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि यह योजना सभी किसानों अर्थात ऋणी और गैर ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक है। ऋणी किसान आवेदन की अंतिम तिथि से सात दिन पूर्व संबंधित बैंक शाखा में ऑप्ट-आउट/स्वघोषणा फार्म जमा करके योजना से बाहर निकल सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर-1800-180-2117 या कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।