फरीदाबाद, (राज कुमार)। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के बैनर तले सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल और शॉल वितरित किए। यह कार्यक्रम अम्बेडकर चौक बल्लबगढ़ और उसके आसपास आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोग रोज़गार की तलाश में खड़े रहते हैं।

इस अवसर पर पुरुषों को कंबल और महिलाओं को शॉल प्रदान किए गए। ठिठुरती सर्दी में गर्म कपड़े पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने कहा कि ऐसे समय में यह सहयोग उनके लिए बहुत राहत देने वाला है। माघ महीने में कपड़ों का दान सामाजिक परंपरा और धार्मिक दृष्टि से पुण्य का कार्य माना जाता है, इसी भावना के साथ एसोसिएशन ने यह पहल की।
कार्यक्रम में जिला प्रधान देवी दयाल दिसोदिया, सचिव सुभाष त्यागी, विजय पाल शर्मा, महेन्द्र सिंह, खूब सिंह धारीवाल, उमेश सेठी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुरेश मलिक और राम कुमार सहित कई पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। उन्होंने स्वयं गरीबों तक कंबल और शॉल पहुंचाए और उन्हें सर्दी से बचाव का भरोसा दिलाया।
हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन न केवल फरीदाबाद बल्कि पूरे प्रदेश में बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कार्यरत है। संगठन के प्रांतीय स्तर पर एस.के. गर्ग, डी.एस. भारद्वाज, चमन लाल शर्मा, आर.एस. दहिया, बी.के. गांधी, बीर सिंह और जगदीश राय शर्मा जैसे वरिष्ठ रिटायर्ड अभियंता, लेखा एवं प्रशासनिक अधिकारी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
एसोसिएशन का उद्देश्य सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत करते हैं।
सर्दी के मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है, जो सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश करता है। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की यह पहल निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देती है कि सेवानिवृत कर्मचारी भी समाज के लिए सक्रिय योगदान दे सकते हैं।
