[gtranslate]

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

खेल मंत्री गौरव गौतम ने चिरवाड़ी में रास्ते के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
गांव चिरवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को डा. मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के गांव चिरवाड़ी में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे बल्कि एक राष्ट्र, एक विधान और एक निशान के प्रणेता थे।

उन्होंने उपस्थित लोगों को उनके शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और वीरता के बारे में बताते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके अलावा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गांव चिरवाड़ी में रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मार्ग ग्रामीणों की सुविधा सुगम आवागमन और स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार का संकल्प है कि हर गांव तक रास्ते पक्के हो। बेहतर आधारभूत सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को मिलें और बिना भेदभाव के हर क्षेत्र का तेजी से विकास हो। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य कर रही है।

आमजन मानस की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्धि में अपनी सहभागिता करने के लिए हर एक व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुडक़र अधिक से अधिक पौधारोपण करे और उनका संरक्षण करने का भी संकल्प ले। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं से आह्वïन करते हुए कहा कि वे खेलों से जुड़े और नशा से दूर रहें।

उन्होंने कहा कि यह कार्य जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खेल मंत्री गौरव गौतम का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *