फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी- स्वीप के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता की इस सार्थक मुहिम में जिला प्रशासन के सहयोगी के रूप में मंगलवार को Paris Paralympic silver medalist Pranab Surma ने आमजन से लोकतंत्र के इस महापर्व में आहुति डालने के लिए प्रेरित किया।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं एडीसी डा.आनंद शर्मा की देखरेख में आमजन को विभिन्न जागरूकता गतिविधियों से आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों के क्लब थ्रो से सिल्वर मेडल विजेता प्रणव सुरमा ने जागरूकता अपील की। सुरमा ने कहा की मतदान करके हमें लोकतंत्र को और मजबूती देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आगामी 05 अक्टूबर 2024 को हरियाणा में विधानसभा चुनाव है जिसमें सभी फरीदाबाद वासी सहित प्रदेश की जनता और अपने मत की शक्ति का सही उपयोग करते हुए वोट करें। उन्होंने विशेष तौर पर दिव्यांगजन से भी अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए सक्षम एप का उपयोग करें। यह मोबाइल एप दिव्यांगजनों की सुविधा को देखते हुए बनाया गया है।
जिसके माध्यम से दिव्यांगजन मतदान करते हुए अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दिव्यांगजन चुनाव से जुड़ी मतदाता केंद्रित विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस एप का उपयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आइए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर चुनाव का पर्व प्रदेश के गर्व को आगे बढ़ाए।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation