[gtranslate]

haryana assembly election 2024: बलराज कुंडू ने, फरमाणा, भैणी चंद्रपाल और डोभ गांवों में किया डोर टू डोर प्रचार

महम/रोहतक, 15 सितंबर, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। haryana assembly election 2024 हरियाणा जन सेवक पार्टी के प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक बलराज कुंडू ने महम विधानसभा क्षेत्र के गांव भैणी चंद्रपाल, फरमाणा और डोभ आदि में डोर टू डोर जनसंर्पक किया। इस दौरान बलराज कुंडू ने बड़े-बुजुर्गों और माताओं-बहनों के साथ चाय पर चुनाव संबंधी विस्तृत बातचीत की और उनके चरण छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने उन्हें परिवार सहित भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया। लोगों के हजपा के प्रति भारी उत्साह देखते हुए साफ है कि क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार फिर से महम चौबीसी हलके का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने का मन बना चुकी है। क्षेत्र के युवा, महिलाएं और बुजुर्ग खुद का चुनाव मानकर उनके साथ डटे हुए हैं। महम की जनता से मिल पर जनसमर्थन से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं।

बलराज कुंडू ने कहा कि वे हमेशा अपने हलके के परिवार की सेवा में तत्पर रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे। क्षेत्र वासियों की सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वे राजनीति में सामाजिक सेवा करने का उद्देश्य को लेकर आए हैं और अपने इस नेक कार्य को बड़ी शिद्दत से निभा रहे हैं। महम क्षेत्र लड़कियों की शिक्षा के मामले में प्रदेशभर अव्वल बन चुका है। कुंडू ने कहा कि भाजपा सरकार के दस साल के शासनकाल में किसान व मजदूर की हालत दयनीय हो चुकी है।

बलराज कुंडू ने कहा की प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त हैं। भाजपा सरकार ने हठधर्मिता करते हुए किसान, मजदूर, कर्मचारी, बेरोजगारों व सरपंचों पर लाठियां भांजने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। लोग मतदान के दिन भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि हजपा प्रदेश की अगली सरकार के गठन में मुख्य भूमिका निभाएंगी और महम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content