[gtranslate]

सरस्वती महिला महाविद्यालय में आयोजित किया World First Aid Day समारोह

पलवल, (सरूप सिंह)। जिला उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के कुशल मार्गदर्शन और सचिव बिजेंद्र सौरोत की देखरेख में जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल ने सरस्वती महिला महाविद्यालय में शनिवार को World First Aid Day रूप उपलक्ष्य में आयोजित किया। इस अयोजन की अध्यक्षता सरस्वती महिला महाविद्यालय की युवा रैडक्रॉस इकाई की काउंसलर सोनिया भारद्वाज ने की।

इस सेमिनार में यूथ रैडक्रॉस तथा कॉलेज की स्पोट्र्स विंग की 150 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष सितंबर माह के दूसरे शनिवार को World First Aid Day के रूप मे मनाया जाता है। उन्होंने प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को फर्स्ट एड का ज्ञान होना चाहिए।

ताकि दुर्घटना व किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान तुरंत पीडि़त को फर्स्ट एड देकर उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने फर्स्ट एड में बेहोशी से घायल को होश में लाने, मौके पर प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक के समय पीडि़त को ट्रांसपोर्ट करने, सांस न आने व हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में सीपीआर देने विधि के बारे में प्रयोगात्मक तरीके से समझाया तथा बताया कि वर्तमान समय में सीपीआर तकनीकी की जानकारी हर इंसान को होनी चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा सभी से आने वाली 5 अक्तूबर को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थिति को वोट के अधिकार व लोकतंत्र में इसके महत्व के बारे जागरूक किया। इस समारोह के सफल आयोजन में महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ताओं के अलावा अंकित सोरोत प्रवक्ता प्राथमिक सहायता एवं स्वयं सेवक अखिल का अहम योगदान रहा।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content