[gtranslate]

अपराध की दुनिया में नाम कमाने वाला शख्स 10 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया विदेशों और जेलों बंद गैंगस्टरों से प्रेरित होकर

विदेशों और जेलों में बंद गैंगस्टरों से प्रेरित होकर व उनके गैंग से जुड़ने के इक्छुक एक हथियार तस्कर को दिल्ली पुलिस की एसीएसपी टीवाईआर स्पेशल सेल की टीम ने आज समालखा बस स्टेंड , द्वारका लिंक रोड से जाल बिछा कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 10 अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है। ये तस्कर राजस्थान के हनुमानगढ़ का निवासी हैं। ये मध्य प्रदेश के खरगौन से किसी से सस्ते दामों में अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल खरीद कर हरियाणा व दिल्ली -एनसीआर में खूंखार गैंगस्टरों को 30 जार रूपए से लेकर 45 हजारों रूपए बेचता है। इस तस्कर पर कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं , और बीते चार सालों से अपराध की दुनिया सक्रीय है।

NEWS SOURCE : atharvnews

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *