डीसी विक्रम सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए बनाए बूथों का निरीक्षण किया

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत कई मतदेय स्थलों पर लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 और 26 नवम्बर 2023 को भी विशेष अभियान का दिन है। सभी बीएलओ सम्बन्धित बूथ पर बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपादित करेंगे।

उन्होंने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि छुट्टी का बोध न करते हुए घर से निकलकर मतदान केन्द्रों पर संचालित पुनरीक्षण कार्य का पर्यवेक्षण कर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने बीएलओ को शहर व ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं, लड़कियों सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगों को वोटर बनाने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण अभियान के क्रम में निर्धारित विशेष तिथि 25 नवंबर को विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 ए , एपीजे स्कूल सेक्टर-15, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेक्टर-16 एवं स्कॉलर्स प्राइड पब्लिक स्कूल सेक्टर 16 में बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं सभी प्रकार के आवेदन पत्रों के साथ मुस्तैद पाए गए।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top