बेटी फाउंडेशन 26 नवंबर को करेगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
नई दिल्ली (आरपी आर्य)। आगामी 26 नवंबर को दिल्ली स्थित बेटी फाउंडेशन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी जाति और धर्म के विवाह योग्य युवक युवतियों को परिचय और विवाह करवाया जायेगा और उनके धर्म और रीत रिवाज के अनुसार शादी की सभी रश्में निभाई जाएँगी। विवाह के बाद बेटिओं को एक लाख रूपए का घरेलु सामान भी दिया जायेगा। इस बात की जानकारी बेटी फाउडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी ने दी।

अनुज ने कहा की आज के समय में महंगाई और साथ मे दहेज़ के साथ साथ समाज में मिलकर बैठने का चलन बहुत काम हो गया है। जिसके चलते लोगों का अपने समाज में विवाह योग्य युवक या युवती का ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। इस लिए संस्था की और से सभी विवाह योग्य युवक युवतियों को परिवार सहित मिलाने और विचार मिलने के उपरांत शादी की करवाई जाएगी।
सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज में दहेज़ आदि के लिए बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अपराधों में भी कमी आएगी। साथ ही परिवार में बेटिओं को बोझ समझने वाली सोच में भी बदलाव आएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन बेटियों के साथ होने वाले दहेज़, व् घरेलु अपराधों को रोकने में भी सहायक बनेगा। भाटी ने बताया की उनकी बेटी फाउंडेशन लड़कियों के लिए जरुरी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का काम भी कर रही है।
अनुज भाटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की बेटिओं को भी जरुरी शिक्षा देनी बहुत जरुरी है। बेटियां भी बेटों के तरह ही अपने माता पिता की सेवा करने का जज्बा रखती हैं, जरुरत सिर्फ उनको बोझ समझने की बजाय घर का सहारा समझा जाने की जरुरत है। सामूहिक विवाह का आयोजन दिल्ली छतरपुर स्थित मंदिर मैदान में बड़ी धूमधाम से किया जायेगा।
