फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगजनों को मोदी सरकार द्वारा मुख्यधारा में जोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है। कृष्ण पाल गुर्जर दिव्यांग कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगजनों और वयोश्री को भारत सरकार की योजनाओं के तहत आपको आपकी जरुरत के हिसाब से निःशुल्क उपकरण देने का कार्यक्रम आज यहाँ आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है तबसे दिव्यांगों के लिए अनेक योजनाएं मोदी सरकार ने बनाई है और दिव्यांगजन हमारे समाज का बहुत महत्वपूर्ण अंग है।
उन्होंने कहा कि जितना भी दिव्यांगों और बुजुर्गो के लिए जो सामान बनता है पहले यह सब कानपुर में बनकर सब जगह भेजा जाता था और यह सब सामान फरीदाबाद में बन रहा है और यहाँ से दूसरी जगह भी भेजा जा रहा है। मोदी सरकार ने 2016 में एक कानून पास करवा कर सात तरह की दिव्यांगता को बढ़ाकर 16 तरह की दिव्यांगता किया ताकि किसी भी तरह से दिव्यांग व्यक्ति हो उसको भारत सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सके।
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 843 लाभार्थियों में 243 दिव्यांगजन तथा 640 वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित किया गया था। योजना के अंतर्गत इन चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 78,36 लाख रुपये की धनराशि के 3706 सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
