फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हाथों में होने से भारत की सीमाएं, खजाना और नागरिक सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है। भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बड़कल स्तिथ सल्तनत गार्डन में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मलेन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होने कहा कि मोदी के लिए देश पहले है और विपक्षी दलों के लिए परिवार पहले। मोदी जी कहते है अगर सिर्फ राजनैतिक परिवारों के बच्चे ही आगे बढ़ेंगे तो देश आगे कही नहीं बढ़ेगा देश आगे तभी बढ़ेगा जब 140 करोड़ देशवासियों के बच्चे आगे बढ़ेंगे। अगर मोदी प्रधानमंत्री न होते तो ना धरा 370 हटती, ना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होता और ना की किसी तीर्थ स्थल का जीर्णोद्धार होता।
मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है। अगर देशहित में कोई योजना बनती है तो कोई जाति धर्म देखकर नहीं बनती बल्कि सबका साथ सबका विकास की निति से बनती है। 40 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को जीरो प्रतिशत पर दस हजार से पचास हजार तक का लोन दिया जाता है उसमे कोई जाति या धर्म नहीं देखा जाता। हमारी माताओं व बहनों को गर्भावस्था के समय सही पोषण मिले इसके लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि यह ऋषि पराशर की तपस्थली है जिसे मैं नमन करती हूं। आज समाज का प्रत्येक वर्ग यहां उपस्थित है। मोदी और मनोहर के कार्यकाल में कई योजनाएं बनी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही मातृत्व योजना, निरोगी आयुष, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, बीपीएल परिवार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, संस्कृति मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह शगुन योजना आदि के बारे में जानकारी दी।
