पलवल, (मुकेश बघेल)। विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को सेक्टर-2 स्थित शॉपिंग परिसर में सडक़ व पार्किंग आदि सुविधा बनाने के लिए लगभग 2 करोड़ 41 लाख 20 हजार लागत किए जाने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ किया। इसी क्रम में उन्होंने महाराणा प्रताप पार्क में आमजन के लिए घूमने हेतु पथ मार्ग बनाने तथा सौंदर्यीकरण कार्य का नारियल तोडकर विधिवत शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि इस कार्य को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 40 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि महाराणा प्रताप पार्क के सौंदर्यीकरण में रेन सेंटर बनाने, आमजन के बैठने के लिए बेंच लगाने, साफ-सफाई रखने हेतु कूडेदान रखने, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम लगाने, आमजन के टहलने के लिए ट्रक बनाने के कार्य किए जाएंगे।
इसके अलावा पार्क की चारदीवारी के मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। पार्क में पेड़-पौधों की देखभाल व रखरखाव का कार्य रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया जाता है। इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन यशपाल, वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, मुकेश सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, रणवीर सिंह मनोज, यशपाल, आरडब्ल्यूए प्रधान कमल सिंह, हरी सिंह आदि उपस्थित रहे।
