नई दिल्ली, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण बड़ी तेजी हो रहा है, इसका एक और उदाहरण हमें विद्युतीकरण के काम से भी मिल रहा है। आए दिन हम सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। ये इसी बात की गवाही देता है कि 21वीं सदी का भारत अब नई सोच और नए अप्रोच के साथ काम कर रहा है।

आज ब्रॉडगेज नेटवर्क मानव रहित फाटकों से मुक्त हो चुका है। आज भारतीय रेल बहुत अधिक सुरक्षित हुई है। यात्री सुरक्षा की मजबूती के लिए रेलवे में मेड इन इंडिया कवच प्रणाली का विस्तार किया जा रहा है। बीते 9 वर्षों से सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क बने।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए। यह बैठक राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुई। प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भोपाल पहुंचे हैं।
