All India Civil Services कुश्ती फ्री स्टाइल तथा तथा ग्रीको रोमन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में अखिल भारतीय सिविल सेवा कुश्ती फ्री स्टाइल (पुरूष व महिला) तथा ग्रीको रोमन (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 से 15 जनवरी 2023 तक मनी माजरा स्पोर्टस कम्पलैक्स चंडीगढ मे करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले कुश्ती खिलाडिय़ों के लिए चयन 05 जनवरी 2023 को द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरूक्षेत्र मे किया जाएगा। इच्छुक अधिकारी अथवा कर्मचारी इस चयन स्पर्धा मे प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धुरेंद्र सिंह ने जिला पलवल के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे इस चयन स्पर्धा मे दर्शाई गई तिथि को पहुंचना सुनिश्चित करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को अपने विभाग से यह प्रमाण पत्र देना होगा कि वे अमुक विभाग के कार्यालय के अधिकारी या कर्मचारी हैं और इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग अथवा खिलाडी द्वारा वहन किया जाएगा।

इस चयन स्पर्धा मे भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टी.ए. व डी.ए. अपने विभाग से लेंगे। हरियाणा सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित सभी हिदायतें वैबसाइट http//dopt.gov.in पर विजिट कर देखी जा सकती हैं।

आईटीआई पलवल में 09 जनवरी को लगेगा राष्ट्रीय अप्रेंटिस व जॉब मेला

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में आगामी 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में पलवल व फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही है। विभिन्न उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई पलवल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है। आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य तथा नोडल अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इस मांग में आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड व डिप्लोमा के अभ्यार्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप की आवश्यकता है।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top