उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, तो दक्षिण में भारी बारिश की है सम्भावना
नई दिल्ली, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का कहर जारी है फिर चाहे कश्मीर हो या दिल्ली न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पंजाब हरियाणा यूपी राजस्थान जैसे राज्यों में शीतलहर का कहर जारी है जिसकी वजह से लोगों को अंदर रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए कुछ राज्यों में अधिक ठण्ड और शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण के राज्यों में अभी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ाया हुआ है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के रोजाना जारी किए जाने वाले अपडेट के अनुसार पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में 27 दिसंबर से घने कोहरे में कमी आने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा उत्तरी राजस्थान में अगले 2 दिनों तक अधिक ठण्ड और शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। पिछले 20 घंटों की बात करें तो पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, इन राज्यों में शीतलहर भी चली तो कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश आदि में सुबह और शाम के समय घना कोहरा भी छाया रहा
इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण तमिलनाडु के कुछ स्थानों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है वही 26 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में इलाकों में भारी बारिश होगी 27 दिसंबर को लक्षद्वीप में कही कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
