फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। shri vishwakarma kaushal vishwavidyalaya के एसवीएसयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शत-शत रहा। रिया सौरोत ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि 91 फीसदी अंकों के साथ निकिता दूसरे स्थान पर रही। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिला कर बधाई दी। यह देश का पहला इनोवेटिव स्किल स्कूल है और यह दसवीं कक्षा का पहला बैच निकला है।
परिणाम के लिहाज से एसवीएसयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल जिले के टॉप स्कूलों में शुमार हो गया है। दसवीं में कुल 34 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें से न केवल सभी ने परीक्षा पास की, बल्कि तीन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। प्राचार्य डॉ. जलबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को पारंपरिक विषयों के अलावा चार स्किल विषय पढ़ाई गए।
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में अव्वल रही रिया सौरोत और देवकरण ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। अनेकों विद्यार्थियों ने कई विषयों में 90 से ज्यादा अंक हासिल किए। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इन विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई।