पलवल, (सरूप सिंह)। जिला की अदालतों में National Lok Adalat का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन पुनीश जिंदिया के मार्गदर्शन तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं डीएलएसए के सचिव कुनाल गर्ग के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों का निपटारा करने के लिए जिला अदालत पलवल, उपमंडल होडल एवं हथीन की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गई।
इन लोक अदालतों में कुल 3 हजार 944 केसों में से 2 हजार 445 केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिला न्यायिक परिसर पलवल में सभी मामलों के निपटान के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिषेक फुटेला, प्रधान पारिवारिक न्यायधीश कुबुद गुगनानी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंकिता शर्मा, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट विकास वर्मा एवं प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट मीता कोहली की न्यायिक पीठें बैठाई गईं।
इसी प्रकार उपमंडल होडल न्यायिक परिसर में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट दीपक की न्यायिक पीठ को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैठाया गया। इसी क्रम में हथीन न्यायिक परिसर में न्यायाधीश पवन की न्यायिक पीठ को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाने के लिए बैठाया गया। इसके अलावा चेयरमैन पब्लिक यूटिलिटी सर्विस एवं परमानेंट लोक अदालत वी.पी. पाठक के द्वारा भी प्री-लिटिगेटेड मुकदमों का निपटारा किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालतों में वाहन दुर्घटना मुआवजा, बैंक वसूली, राजीनामा योग्य फौजदारी मामले, बिजली एवं पानी के बिल संबंधी मामले, श्रम विवाद, सभी प्रकार के पारिवारिक विवाद, चैक बांउस, राजस्व मामले आदि को रखा गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में इन विवादों के निपटारे के लिए सुलह एवं समझौते के आधार पर निपटारे के प्रयास किए गए।