फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। बल्लबगढ़ के कोलीवाड़ा से हैरान परेशान करने वाला मामला सामने आया है। बहन को लगता था की माँ बाप उसके छोटे भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। इसी संशय के चलते नाबालिग बहन ने अपने छोटे भाई की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस जांच में आरोपी बहन ने बताया की उसे लगता था की मम्मी पापा भाई से ज्यादा प्यार करते हैं। किशोरी को बृहस्पतिवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले राजेंद्र और उसकी पत्नी कामिनी बल्लबगढ़ कोलीवाड़ा में किराये के मकान में रहते हैं और दोनों बल्लबगढ़ में की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनके बच्चे ककोर गांव में अपने दादा दादी के पास रह कर वहीँ पढाई करते थे। और गर्मी की छुट्टियों में यहाँ आये हुए थे। वारदात का कारण मोबाइल फ़ोन को लेकर हुआ झगड़ा बताया जाता हैं।
घटना के समय माता पिता दोनों ही काम पर गए हुए थे, शाम को जब घर लोटे हो मकान पर भीड़ जमा थी। और बेटा बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा था। आनन फानन में उसको ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर्स की टीम ने जाँच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे ओमजी के गले पर दबाने का निशान बना हुआ था, सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
पुलिस ने जाँच अज्ञात के नाम हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 बहन को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई पुलिस ने माँ की मौजूदगी में बहन से पूछा तो उसने ही भाई की गला दबाकर हत्या करने की बाद स्वीकार की, उसने बताया कि भाई को गला दबा कर उसने ही मारा है। बच्ची ने बताया की मम्मी पापा भाई से ज्यादा प्यार करते थे, उसको खेलने के लिए मोबाइल फ़ोन भी दे रखा था और उसको डांटते भी थे।
