[gtranslate]

जानिए क्या करता है बॉयफ्रेंड …, किसके प्यार में डूबी हैं Smriti Mandhana?

Smriti Mandhana boyfriend: भारतीय महिला क्रिकेट की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. मंधाना जब मैदान पर होती हैं तो विरोधी टीम दबाव में रहती है. जितना मंधाना अपनी बैटिंग को लेकर फेमस हैं उनता ही पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन मंधाना के दिल में कौन यह यह कम लोग जानते हैं. आज हम आपके लिए उनके बॉयफ्रेंड के बारे में डिटेल लाए हैं, जिनके साथ मंधाना ने बीते दिनों अपने रिलेशनशिप के 5 साल पूरे किए थे.

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बॉयफ्रेंड का नाम पलाश मुच्छल है. दोनों पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में हैं. मंधाना जहां क्रिकेटर हैं तो वहीं पलाश संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, जो कि कई बॉलीवुड गाने कंपोज कर चुके हैं. दोनों की उम्र के बीच 2 साल का फासला है. मंधाना 2 साल बड़ी हैं.

इंदौर से आते हैं पलाश

पलाश मुच्छल का जन्म मई 1995 में हुआ था और वो मध्य प्रदेश के इंदौर से आते हैं. पलाश 2006 में मुंबई आ गए थे और शुरुआत में एक एक्टर के तौर पर कुछ एड शूट करके पैसे कमाए थे. पलाश और उनकी बड़ी बहन पलक गरीब बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए पूरे भारत में स्टेज शोज भी करते हैं

पहले फिल्म, फिर म्यूजिक कंपोज, अब वेब सीरीज भी बना रहे

पलाश की पहली फिल्म का नाम ढिश्कियाऊं था, जो 2013 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा भी वो कई फिल्में और सीरीज में भी काम कर चुके हैं. मगर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एक म्यूजिक कंपोजर के रूप में मिली है. पलाश अब तक टी-सीरीज, जी म्यूजिक और पाल म्यूजिक के लिए 40 से अधिक म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं. उन्होंने रिक्शा नाम की वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है और इन दिनों ‘एआरडीएच’ नाम की फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें राजपाल यादव भी काम कर रहे हैं.

स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर

Smriti Mandhana की बात करें तो वह भारतीय महिला क्रिकेट की नामी खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया हुआ है. मंधाना भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. 7 टेस्ट में 629, 85 वनडे में 3585 जबकि 136 टी20 मैचों में 3320 रन बना चुकी हैं. वे WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी थीं. उन्हें RCB ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदी था.  मंधाना ने RCB की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन भी बनाया है.

NEWS SOURCE : lalluram

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content