फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। jiva public school में आज दसवीं कक्षा का बोर्ड परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक उच्च कोटि का ICSE Board school है तो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।
छात्रों के अथक प्रयास और साल भर के परिश्रम का फल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फल के साथ ही जुड़ा होता है। यही वह समय होता है जब वह छात्रों के भविष्य का निर्माण होता है। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा में कुल 108 बच्चे और बारहवीं कक्षा में कुल 60 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। दसवीं में विज्ञान संकाय में टॉपर रहे छात्र यलीना 96%, अक्षिता 95.5% हर्षित 94.3%, वाणिज्य संकाय में राधिका 92.3% बाहरवीं में विज्ञान संकाय में टॉपर रहे निश्चय कथुरिया ने 93.2% व आकांक्षा चौधरी ने 91.2%, वाणिज्य संकाय में स्नेहा मनवानी ने 84% अंक प्राप्त किये।
इस अवसर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चन्द्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेवा एवं प्रधानाचार्य अपर्णा शर्मा ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।