फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। एडीसी अपराजिता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा निरोगी हरियाणा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध कराना है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा है। लाभार्थियों को परामर्श के साथ- साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि आगामी 5 जून से 10 जून तक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना और निरोगी हरियाणा मेले का आयोजन किया जाएगा। गरीब परिवार जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाले रोग की जानकारी नहीं होती थी, उनके लिए यह योजना मेले अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। लाभार्थियों को परामर्श के साथ- साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
इन मेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा वर्कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लाभार्थियों से संपर्क करेंगी। इन मेलों में अंत्योदय सूचीबद्ध परिवार जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये प्रतिवर्ष से कम हैं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने बजट 2022 के दौरान लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए की थी।
