फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा प्रदेश विकास और सुशासन के दम पर देश में अव्वल राज्य बन रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व ने केंद्र और प्रदेश सरकार ने 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे है। विधायक सीमा त्रिखा ने आज बड़खल झील स्थित ग्रे फॉल्कन में ‘दोस्ती पर चर्चा’ पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
उन्होंने भाजपा सरकार के 9 साल के विकास कार्य और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री मूलचंद मित्तल, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडे, डॉ. आर एन सिंह, वर्मा जी, हरिंदर शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश विकास की ओर अग्रसर है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही मातृत्व योजना, निरोगी आयुष, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, बीपीएल परिवार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, संस्कृति मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह शगुन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि बडख़ल झील कभी फरीदाबाद की आन-बान और शान रहती थी, मगर किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बड़खल झील को भरने के साथ-साथ इसके सौंदर्यकरण को लेकर भी कार्य जारी है और इसको भरने के लिए एसटीपी प्लांट बनाया गया है वो भी पूर्ण रूप से चल रहा है। आगामी सितंबर में यहाँ हवन कार्यक्रम करके इसमें पानी भरने का कायर शुरू हो जायेगा।