मूलचंद शर्मा और ओम प्रकाश धनखड़ ने झाड़संतली पहुंचकर खजान सिंह डागर के निधन पर किया शोक व्यक्त

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव झाड़संतली पहुंचकर भाजपा नेता धनसिंह डागर के पिता और डागर पाल के पंच रहे और स्वर्गीय भाजपा सांसद रामचंद्र बैंदा के समधी स्वर्गीय खजान सिंग डागर के निधन पर शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

BJP State President Omprakash Dhankhar ने कहा की आत्माएं कभी नहीं मरा करती बल्कि चोला बदलती हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनकड़ ने कहा कि स्वर्गीय खजान सिंह डागर ने इलाके की बड़ी-बड़ी पंचायतों में बड़े-बड़े फैसले करा कर इलाके की भलाई के लिए कार्य किए थे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जीवन और मृत्यु दोनो ही परमपिता परमात्मा के हाथ है। इसलिए इंसान को अपने जीवन में सत्कर्म जरूर करने चाहिए।

इस मौके पर सभी नेताओं ने स्वर्गीय खजान सिंह डागर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दुख की घड़ी के मौके पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव से विधायक राजेश नागर, भाजपा के प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा, सतवीर डागर, 52 पाल के प्रधान अरुण जैलदार, संजय डागर, महरचंद गहलोत, जतिन डागर, कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version