NEET जैसी परीक्षाओं में धांधली कर BJP युवाओं को बनाना चाहती है मुन्नाभाई एमबीबीएस: उदयभान

हरियाणा में सीईटी से लेकर एचसीएस तक हर एक भर्ती में हुए एक के बाद एक घोटाले: उदयभान

पेपर लीक और भर्ती घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी: हुड्डा

सोनीपत, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष Bhupinder Singh Hooda का कहना है कि बीजेपी सरकार Paper Leak और भर्ती घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर NEET/UGC NET हो या फिर हरियाणा में होने वाले एक के बाद एक भर्ती घोटाले, देश व प्रदेश हर स्तर पर बीजेपी की कारगुजारियां उजागर हो रही हैं। हुड्डा आज सोनीपत में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे।

अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस नीट और नेट पेपर घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हरियाणा में लगातार कांग्रेस ऐसे मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाती आई है। लेकिन, बीजेपी ने कभी अपनी कारगुजारियों से सबक नहीं लिया। इसलिए लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया। हूडा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा की अगली निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार रहने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि एक मोर्चा फतह करने के बाद अब हमें अगला मोर्चा जीतने की तैयारी करनी है। 36 बिरादरी में जाकर मौजूदा सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जाए। जो हरियाणा 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, खेल-खिलाड़ी, बुजुर्गों, किसानों के सम्मान, कानून व्यवस्था और खुशहाली में देश का नंबर वन राज्य था। उस हरियाणा को भाजपा ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे में नंबर वन बना दिया है।

कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को ₹6000 पेंशन और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कांग्रेस 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देगी। बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए खाली पड़े 2 लाख पदों को योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर पक्की भर्ती से भरा जाएगा। गरीब, एससी और ओबीसी परिवारों के लिए फिर से 100 गज के मुफ्त प्लॉट आवंटन की स्कीम शुरू की जाएगी।

साथ ही इस बार उनके लिए दो कमरे का मकान भी बनाया जाएगा। साथ ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। बीजेपी ने लिमिट को 8 लाख से घटाकर 6 लाख किया है। अपने संबोधन में चौधरी उदयभान ने भी पंडित सतपाल ब्रह्मचारी जैसे ईमानदार व चरित्रवान नेता को जितवाने के लिए जनता का आभार जताया।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version