होडल/पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। देश की बेटियां शिक्षा के साथ-साथ हर एक क्षेत्र में अग्रणी हो रहीं है। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा आगे बढ़ रहीं है। यह वक्तव्य हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने Advanced Institute Of Technology And Management कॉलेज के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं के लिए सभी जिलों में महिला विश्वविद्यालय, महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। विद्यार्थियों को जीवन भर पढते रहना चाहिए। विद्यार्थी चाहे जितना भी पढ लिखकर आगे बढे और वह अगर विदेश में भी जाता है तो अपनी मातृभूमि को हमेशा याद रखे। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में पढाई का महत्व कभी भी समाप्त नहीं होता। पढाई के साथ-साथ हम सभी को सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर बडी खुशी हुई है कि इस महाविद्यालय के द्वारा सामाजिक कार्य जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढाई, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण आदि में बढ-चढकर भाग लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के द्वारा विद्यार्थी डिग्री लेने के बाद केवल नौकरी लेने वाले न बनकर दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम बनें। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालाय की स्थापना की है, जिसमें हजारों युवा हुनरमंद बनकर रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने नैतिक मूल्यों, नई खोज, तकनीक विकास पर भी जोर देते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी का है।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version