[gtranslate]

RRTS के विस्तार से सफर होगा सुहाना, दिल्ली से करनाल का सफर आसान होगा आसान…जानिए कैसे

नई दिल्ली, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आने वाले कुछ सालों में उनका दिल्ली से करनाल का सफर आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि, प्रदेश में मेट्रो और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम RRTS जैसी सुविधाओं के विस्तार होगा। इसी को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल से बैठक की है।

The Union Minister of Housing and Urban Affairs & Power, Shri Manohar Lal meeting with the Chief Minister of Haryana, Shri Nayab Singh Saini, in New Delhi.

जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल की यह बैठक दिल्ली में हुई, जो कई घंटे चली है। इसमें हरियाणा और केंद्र से जुड़े कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में मेट्रो और RRTS के विस्तार की मांग की है। जिस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया है कि गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट तक मेट्रो को जोड़ने को लेकर अध्ययन किया जाएगा।

इसके बाद दो अलग-अलग लाइन बिछाने के लिए भी अध्ययन किया जा रहा है। वहीं कई रूटों पर मेट्रो लाइन और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की लाइनें बिछाने को लेकर भी अध्ययन किया जा रहा है। इस प्रस्ताव में सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली RRTS को करनाल तक बढ़ाया जाएगा। जिसके कारन चंडीगढ़ तक का सफर अपर ज्यादा आसान हो जायेगा।

इन रूट पर किया जाएगा मेट्रो लाइन बिछाने काम
इसके आलावा बहादुरगढ़ से लेकर असौदा मेट्रो लाइन, बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो लाइन, गुरुग्राम के सेक्टर-9 से बाढसा एम्स मेट्रो लाइन, दिल्ली के ढांसा से बाढसा एम्स मेट्रो लाइन का विस्तार प्रस्तावित है। इसके साथ ही RRTS के रूट में भी विस्तार का आश्वासन केन्दीये मंत्री मनोहर लाल ने दिया है, जिससे हरियाणा/गुरुग्राम से बवाल तक का सफर भी सुगम होने वाला है।

इस रूट पर बढ़ाई जाएगी RRTS
सराय कालेखां से धारूहेड़ा तक जाने वाली RRTS को बावल तक बढ़ाया जागा। इसके बाद RRTS को राजस्थान के शाहजहांपुर तक चलाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने तीसरी बार प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है। जिसके बाद से सीएम नायब सिंह सैनी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री प्रदेश के आगामी होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version