फरीदाबाद : फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री विपुल गोयल के सम्मान में समर्थकों द्वारा जलपान समारोह का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य विपुल गोयल से आगामी चुनावों में भाग लेने की अपील करना था। आज भारत कॉलोनी की इंद्रा काम्प्लेक्स की गली नंबर 3 व ओल्ड फ़रीदाबाद के भीम बस्ती और वाल्मीकि बस्ती में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल का जोरदार स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
भारत कॉलोनी और ओल्ड फरीदाबाद सहित कई स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और प्रदेश उपाध्यक्ष का पारंपरिक पगड़ी बाँध कर सम्मान किया। जनता ने विपुल गोयल के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतरने का आग्रह किया। इस मौके पर गोयल ने लोगों की अपील का सम्मान करते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया।
इस समारोह में भाग लेने वालों ने चाय का आनंद लिया और विपुल गोयल से उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस आयोजन ने फरीदाबाद क्षेत्र में एक सकारात्मक माहौल का निर्माण किया और लोगों के बीच एकजुटता और समर्थन का संदेश दिया। इस मौके पर सोनू खारी, चरण सिंह, हुकुम सिंह, रणबीर चँदिला, राजेंदर सिंह, दिवेश शर्मा, महेंद्र सिंह अधाना, हरदीप अधाना, सुरजीत अधाना पूर्व जिला पार्षद, नरेश नंबरदार निवर्तमान पार्षद, समाजसेवी अभिषेक लुहेरा, ओमप्रकाश दरोग़ा, कपिल पाराशर, मदनलाल लुहेरा, अत्तर सिंह, अददों राम, दयाचंद, दिनेश कुमार, सुरेंद्र उज्जैनवाल, वीजेंद्र, रज्जु, राजकुमार सोनी, कपिल पराशर, श्याम बगड़ी, योगेश गर्ग, गौरव चौटाला, विकास बागरी, कुलदीप व समस्त हनुमान सेवा दल. मातृ शक्ति से गरिमा, ममता, शशि, धानसिंह, बिजेन्दर, बलराज, शिव कुमार व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation