Uttarakhand: सीएम धामी समेत प्रदेश अध्यक्ष मौजूद, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू
देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान हुआ. जिसको लेकर बीजेपी लगातार बैठक कर रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बाद आज उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) की बैठक हो रही है. यह बैठक देहरादून में शुरु हो गई है.
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बैठक में मौजूद हैं. साथ ही पार्टी के 1300 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने से पहले सीएम धामी ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार पीएम बने, राज्य ने 5 सीटें जीतकर भेजीं. कार्यकर्ता यहां से जोश का मंत्र लेकर जाएंगे l
बैठक में लोकसभा चुनावों में मिली जीत की समीक्षा होगी. विधानसभा उपचुनावों में मिली हार की भी समीक्षा होगी. निकाय-पंचायत चुनावों की रणनीति पर भी मंथन होगा. संगठनात्मक चुनायों का खाका तैयार किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित होंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथों के कार्यकर्ता सम्मानित होंगे l