फरीदाबाद: बता दे कि आज पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत सभी थाना व चौकियों में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ अनिल कुमार द्वारा अपने कार्यालय में पौधा रोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में अपना योगदान दिया। उन्होंने बताया कि आजकल पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है और वायु प्रदुषण बढ़ रहा है। जिसको नियंत्रण में रखने के लिए पौधा रोपण अति आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
इस अवसर पर थाना सिटी बल्लभगढ़ प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे, थाना सिटी बल्लभगढ़ प्रभारी ने द्वारा भी पौधा रोपण किया गया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस उपयुक्त के साथ-साथ बल्लभगढ़ जोन के सभी थाना/चौकी के कर्मचारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना चौकी व अन्य स्थानों पर पौधा रोपण किया गया है।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation