गुरुग्राम Crime News: न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के मदनपुरी रोड स्थित पब्लिक हेल्थ सेंटर के पास से नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर का अपहरण और पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को तीनों को बसई से धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि अवैध संबंधों के शक में सुपरवाइजर की हत्या की गई।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने गुरुवार को दी शिकायत में कहा था कि मूल रूप से झज्जर के छारा गांव निवासी नरेश (40) गुरुग्राम में गांव धनकोट में परिवार के साथ रहते थे। वह नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर थे। बुधवार शाम को कुछ लोग मदनपुरी रोड पब्लिक हेल्थ सेंटर से नरेश को बाइक से अगवा कर ले गए।
बेरहमी से पीटकर फेंका
बेरहमी से मारपीट कर उन्हें फेंककर फरार हो गए। जब नरेश घायल अवस्था में घर पहुंचे तो उन्होंने आरोपियों में रामवीर का नाम लिया। परिवारवाले नरेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। यहां देर रात उनकी मौत हो गई।
क्राइम ब्रांच की टीम को पकड़ा
केस दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान जैकमपुरा निवासी पंकज व जितेश और दिल्ली के नांगलोई निवासी विकास के रूप में की गई। अभी मुख्य आरोपी फरार चल रहा है।
रेकी के बाद किया अपहरण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पंकज और जितेश रामवीर के साथ मिलकर नरेश का अपहरण कर ले गए थे। विकास ने रेकी की थी। नरेश का रामबीर के साथ उठना बैठना था, जिससे यह आपस में एक-दूसरे को जानते थे। रामबीर को अपनी पत्नी व नरेश के बीच अवैध संबंधों का शक था।
NEWS SOURCE Credit : jagran
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation