[gtranslate]

Anti Corruption की टीम ने ऐसे बिछाया था जाल, कानूनगो व उसका सहायक रिश्व लेते रंगे हाथ काबू

जींद: रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।  एसीबी की टीम ने पटवार भवन में नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो तथा उसके सहायक को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो काबू किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत  थाने में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी।  रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने एसीबी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत देकर कहा कि उसकी पत्नी के नाम गांव तलौडा इलाके में जमीन है। नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो सतपाल 16 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है। रिश्वत राशि न देने पर उसके कार्य को लटकाए हुए है।

शिकायत के आधार पर एसीबी करनाल के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी तथा शैडो गवाही की भी नियुक्ति की गई। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को नोटों पर पाउडर लगाकर तथा हस्ताक्षर कर थमा दिए। एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता को आरोपियों से संपर्क करने के लिए कहा। संपर्क साधने पर कानूनगो सतपाल तथा सहायक राकेश ने शिकायतकर्ता को पटवार भवन बुला लिया। रिश्वत राशि थमाए जाने के साथ इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सहायक तथा कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content