फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कौशल (28) गांव करियावाली उत्तर प्रदेश हाल डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर बल्लभगढ़ सेक्टर 63 एरिया से काबू किया है। जिसकी तलाशी पर 443 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह गांजे को दिल्ली सदर बाजार में मुबारक नाम के व्यक्ति से ₹4000 में खरीद कर लाया था। आरोपी गांजा को बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पूछताछ के बाद आरोपी कौशल के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation