फरीदाबाद : फरीदाबाद में बल्लभगढ़ विधानसभा के बाजार में देर रात असामाजिक तत्वों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसी के विरोध में बल्लभगढ़ बाजार के व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक अपनी शिकायत बाजार में हुए अतिक्रमण को लेकर दी हुई है, लेकिन प्रशासन उस अतिक्रमण को हटवाने में नाकामयाब है
और यही कारण है कि देर रात असामाजिक तत्वों ने इसी के चलते व्यापारी पर हमला कर दिया। जिस तरीके से प्रशासन का रवैया है उससे ये लगता है कि नेता और अधिकारी न तो उनकी बात सुन रहे हैं और ना ही उनकी समस्या का कोई स्थाई समाधान कर रहा है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वह बहिष्कार करेंगे। धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बाजार में निकलकर विरोध स्वरूप बाजार को भी बंद करा दिया।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation