फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना खेडी पुल पुलिस टीम ने घर से लापता 6 वर्षीय नाबालिक लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिक लडके की गुम होने की सूचना पुलिस टीम को शाम करीब 6.30 बजे प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी ने तुरंत एक टीम नियुक्त कर बच्चे की तलाश के लिए लगाई। जो पुलिस टीम ने थाना एरिया में लगातार प्रयास किया। बच्चे की फोटो लोगो को दिखाई काफी प्रयास के बाद लडके का भारत कॉलोनी पता चला। बच्चे को पुलिस टीम ने शाम करीब 8.30 बजे सःकुशल तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation