सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2026 : मेघालय व उत्तर प्रदेश रहेंगे थीम स्टेट, मिस्र बनेगा पार्टनर कंट्री

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच तक पहुंचाने वाले सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का 39वां संस्करण आगामी 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक फरीदाबाद के सूरजकुंड परिसर में आयोजित होगा। इस बार मेले में मेघालय और उत्तर प्रदेश थीम स्टेट होंगे, जबकि मिस्र को पार्टनर कंट्री घोषित किया गया है।

राजहंस होटल सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में हरियाणा पर्यटन विभाग के निदेशक पार्थ गुप्ता ने बताया कि मेले की तैयारियां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में भव्य स्तर पर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला आज विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है और हरियाणा के लिए यह गौरव की बात है कि वह इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

पार्थ गुप्ता ने कहा कि मेले में देश-विदेश से आने वाले पर्यटक उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत के पारंपरिक व अनोखे व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ मेले में शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समयावधि में व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि मेले का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके।

बैठक में डीसी आयुष सिन्हा, सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के नोडल अधिकारी एवं एडीसी सतबीर मान, डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, सीईओ जिला परिषद व जीएम रोडवेज शिखा, जीएम एडमिन ममता शर्मा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, पर्यटन निगम की ओर से यू.एस. भारद्वाज व हरविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version