फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कमिश्नरेट लेवल इंटर स्कूल कॉलेज Road Security Quiz Competition में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर 21 ए स्थित हॉमर्टन स्कूल में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सर्वप्रथम यह स्पर्धा ज़िला स्तर पर आयोजित होती है। जिसमें ज़िले के विद्यालयों के सभी छात्रों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों के रूप में ट्रैफिक नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले चरण में विजेता छात्र दूसरे चरण के लिए स्थान बनाते हैं। इस प्रकार विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद कमिश्नरेट लेवल में पहुंचे छात्र ही राज्य स्तर की स्पर्धा में भाग लेते हैं।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में जीवा स्कूल के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट बुद्धि एवं कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। इस मोके पर स्कूल के चैयरमेन ऋषिपाल चौहान ने बच्चों को सम्भोदित करते हुए कहा की छात्रों को स्कूल के समय से ही यातायात के नियमो का पालन करने की आदत डालनी चाहिए ताकि बड़े होकर वो एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
चौहान ने बताया की सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सालाना करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवां देते हैं जो के ये बहुत दुखद है। ये बेश कीमती जानें यातायात के नियमो का पालन करके बच सकती हैं। साथ ही देश के संपत्ति भी बचाई जा सकती हैं। इस लिए जीवा स्कूल शिक्षा के साथ साथ छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी विश्वाश करता हैं।
इस प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के अभिषेक मीणा, आठवीं की डोनिशा गर्ग और साहिल कुमार, नौवीं कक्षा से अक्षित दुवि, गर्व गोयल ग्यारवीं की प्रियंका मनवानी आदि छात्रों की दो टीमों ने भाग लिया था। सभी विजेताओं को पुलिस की तरफ से एक टैब एक स्मार्ट वॉच और विजेता ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता में जिले भर के चौबीस स्कूलों ने हिस्सा लिए था।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation