कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कोलकाता में ‘कैंडल लाइट’ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए और उस प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की, जिसकी इस माह की शुरुआत में शहर के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।बेहाला इलाके में शाम को रैली के दौरान सौरभ के साथ उनकी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना भी मौजूद रहीं। गांगुली भी इसी इलाके में रहते हैं। गांगुली ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन रैली खत्म करने के बाद मोमबत्तियां जलाते नजर आए।
डोना ने कहा, ‘‘हम दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह केवल पश्चिम बंगाल की बात नहीं है। हर दिन हमें खबर सुनने को मिलती है कि कहीं न कहीं कोई महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही है। हमें हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित समाज चाहिए।” उनकी बेटी सना ने कहा, ‘‘हमारे समाज में हम सभी एक समान हैं। विरोध प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। उन्हें (चिकित्सक को) न्याय मिलना चाहिए।”
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation