फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि जिला में वर्ष 2023-2024 के लिए 45 Solar Home Lighting System अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रणाली में 75 वॉट् का सोलर पैनल, 30 एएच 12.8 वोल्ट लिथियम बैटरी, पांच वॉट् की दो एलइडी लाइट्स व एक टेबल पंखा शामिल है।
इस की कुल कीमत लगभग 14 हज़ार 250 रुपये है जिस पर राज्य सरकार की ओर से 10 हज़ार रूपये का विशेष अनुदान दिया जा रहा है तथा लाभार्थी को केवल 4250 रूपये में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति परिवार से सम्बंधित राजकीय स्कूल में पढ़ने वाली लडकियां तथा अनुसूचित जाति परिवार के वे व्यक्ति, जिनके वर्ष 2018 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अथवा इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बने है इसके लिए पात्र हैं।
यह उपकरण प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय के चतुर्थ तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय कमरा न० 403 में आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करे। उन्होंने बताया कि यह सोलर होम लाइट सिस्टम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
परिवार पहचान पत्र में दुरुस्त बैंक खाते का सत्यापन जरूरी
एडीसी साहिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार से सम्बंधित विभागों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता जुड़वाना एवं दुरुस्त करवाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार से सम्बंधित विभागों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कृपया अपने नजदीकी परिवार पहचान पत्र केन्द्र/तहसील या सरल केन्द्र में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता जुड़वाना/सत्यापन करवाना जरुर सुनिश्चित करें।