फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। International Women’s Summit के दूसरे सैशन में वीरवार दोपहर बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन “एशियन कन्टीज समिट” में नारी शक्तियों के बुलंद हौसले सुनने को मिले। जानीमानी पत्रकार सलमा सुल्तान ने कहा कि हर औरत को अपने बच्चों को सशक्त बनाने में अपना समय लगाना चाहिए। सलमा सुल्तान ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में बदलाव लाना होगा।
जम्मू कश्मीर के वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरक्षा आन्ध्रवी ने कहा कि घर को संवारकर पुरुष के मुकाबले महिला बेहतर तरीके व सलीके चलती है। कम से कम खर्च से घर का बेहतर संचालन महिला ही कर सकती है। महिला में जुनून से कार्य करनी की ताकत अधिक होती है। उन्होंने कहा कि मुझे जम्मू कश्मीर में महिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करने में काफी संघर्ष और सशक्त तरीके से काम करने का मौका मिला है।
भारत की पहली महिला हूं जिन्होंने वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं जम्मू कश्मीर की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी शाहिदा परवीन ने कहा कि मां बाप तो बस एक ही बात कहेंगे बेटे पढ़ लो। जम्मू कश्मीर में अमन चैन लाना मेरा प्रयास रहा है। मैं पूरे जुनून के साथ जिंदगी की रही हूं। मेरे मन में बस एक ही कशिश होती है कि मैं कोई गलत काम ना करूं। वतन मेरा जुनून है। आतंकवाद के खिलाफ मैं अलग अंदाज में ही कार्य किया है। जिसका परिणाम मुझे मिल रहा है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट रश्मि सावंत ने कहा कि किसी भी कार्य को सफल करने में आत्मा के अंदर की दिशा क्या होती है। उसमें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। साकारत्मक सोच के साथ अपना संघर्ष निरंतर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं हरियाणा के छोटे से प्रान्त से उठकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जाकर जाकर स्टूडेंट यूनियन लीडर की लीडरशिप करके देखा है।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation