चंडीगढ़/नूह (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री राजेश नागर ने पलवल के गांव कुशक बडोली में राशन डिपो पर भी छापा मारा। छापेमारी के दौरान मंत्री को डिपो पर कई प्रकार की (Ration Depot Scam)अनियमिताएं देखने को मिली। मंत्री ने बताया कि एक डिपो पर पहले से ही मुकदमा चल रहा है लेकिन उसके बावजूद भी उसके पास अनाज का स्टॉक मिला है।
दूसरे डिपो धारक के पास मौजूद अनाज की बोरियों में रेत मिला हुआ मिला है जिसको लेकर उन्होंने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अनियमितताएं बरतने के आरोप में नूंह जिले के एक डिपो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और डिपो का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नूंह जिले के उपायुक्त को गांव देवला नंगली में राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कार्यालय ने विस्तृत जांच के लिए एक कमेटी गठित की। कमेटी ने गांव देवला नंगली जाकर डिपो धारक बीर सिंह के डिपो की भौतिक जांच की। कमेटी द्वारा जांच में धारक के स्टॉक में 39.94 क्विंटल गेहूं कम पाई गई। इसी तरह 10.45 क्विंटल बाजरा कम पाया गया।
साथ ही डिपो स्टॉक में 12 किलोग्राम चीनी अधिक पाई गई। इस बारे में जानकारी साझा करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अनियमितताएं बरतने के आरोप में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कार्यालय के आदेश पर डिपो धारक बीरसिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही विभाग ने गांव देवला नंगली के इस डिपो का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है।