फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। अयोध्या के साथ-साथ पुरे देश में प्रभु राम लल्ला का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। सभी देशवासियों के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। क्योंकि पिछले एक सप्ताह से पुरे शहर भर में हर वर्ग के लोग जहां जगह- जगह मंदिर और कस्बों में अलग- अलग अंदाज में रामलला के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे। तो आज Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर लोगों ने कहीं रामकथा तो कहीं विशाल भंडारे आयोजित किये।

आज इसी कड़ी में फरीदाबाद के सेक्टर-12 में टाउन पार्क के सामने प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने अपने क्षेत्र के बीस हजार से ज्यादा स्लम वासियों को राम प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर कम्बल वितरित किये। साथ ही उनके लिए भोजन स्वरूप प्रसाद की व्यवस्था कर रामलला प्राण प्रतिष्ठा कों उत्सव के रूप में ढ़ोल नगाड़ों के साथ मनाया। मौके पर ही बड़ी स्क्रीन से अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा लाइव प्रसारण भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डॉक्टर सुधा यादव, सदस्या केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा मौजूद रही । इसके अलावा तिगांव से विधायक राजेश नागर और पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा के साथ- साथ गोपाल शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा भी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में मंच से प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुख्यातिथि सुधा यादव का बुक्के और शॉल भेंट कर सम्मान भी किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने लोगों को सम्बोधित किया और सभी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। इस अवसर पर गोयल ने कहा की यह जो शुभ दिन हम 22 जनवरी को मनाने जा रहे हैं उसमे सभी देशवासियो की 500 वर्षों की तपस्या और इंतजार के बाद का परिणाम है और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते है क्योंकि राम मंदिर बनने की सभी देशवासियों की मनोकामना पूर्ण हुई है जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुधा यादव ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुए सभी को नवनिर्मित राम मंदिर में हुई रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा की देश सेवा की भावना से भरपूर प्रधानमंत्री देश सेवा में ही समर्पित है इसलिए सभी लोग मिलकर आने वाले चुनावों में देश में कमल खिलाने का काम करें। इसके अलावा विधायक राजेश नागर और अन्य वक्ताओं ने भी बारी बारी सभी को सम्बोधित करके रामलला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version