फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर शहर से गांव गली-चौराहों पर Pahalgam attack के विरोध में कैंडल मार्च निकाले गए। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कलपुर्जों की नगरी के नागरिकों का गुस्सा उबाल पर है। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 27 निर्दोष पर्यटकों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। यह भारत पर आतंकी हमला है जिसमें इतनी जाने गई, इस घटना से देशभर में आक्रोश व्याप्त है।
दिल्ली एनसीआर में औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए जिसके तहत, केंडल मार्च, पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया गया। राष्ट्र रक्षा मंच के संयोजक बी आर भाटिया ने बताया कि पहलगाम की आतंकी घटना पाकिस्तान का हिंदुस्तान पर सीधा हमला है। इस घटना से पुरे देश में बड़ा आक्रोश है। हम सभी राष्ट्रहित में एकजुट हैं। इस घटना से बहुत विचलित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच कड़े निर्णय से आतंक और आतंक को पनाह देने वालों की कमर टूटेगी। भाटिया द्वारा राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर पाकिस्तान के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन हमारी एक जुटता को दर्शाता हैं। पहलगाम कश्मीर मे हुए आतंकी हमले के विरोध में फरीदाबाद के हिन्दू भाईयों ने सड़क पर उतर कर पटेल चौक एस जी एम से 22 फुट रोड पर पहुँच कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।
ग्रेटर फरीदाबाद के गांव ददसिया में सरपंच धर्मपाल के नेतृत्व में पहलगाम,कश्मीर में निरीह, निरपराध महिला,पुरुषों और बच्चों पर अंधाधुंध गोलीबारी करके 27 हिन्दुओं के कत्लेआम के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। जिहादियों को फांसी दो,हिन्दुओं के हत्यारों को फांसी दो, नापाक को सबक सिखाओ, पाकिस्तान का नाम मिटाओ, इस बर्बरता के शिकार परिवारों को न्याय दो आदि नारे लगा कर रोष प्रकट किया।
इस रोष मार्च में राम गोपाल त्यागी, सुशील कुमार, दर्शन,दीपक, पंडित सत्य नारायण मिश्र, प्रमोद पांडे, राजबीर, कृष्ण त्यागी, विजय पाल, वंश, वरुण, नमन, दीपांशु , प्रमोद गोयल, उमंग, आर्यदेव, शानू व बड़ी संख्या में बच्चों ने भी भागीदारी की कार्यक्रम के अंत में सरपंच धर्मपाल सागर ने भारत सरकार से दोषियों को सबक सिखाने और ऐसी घटना फिर ना होने पाए ऐसी व्यवस्था करने की अपील की नापाक को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया। मृतकों की
आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में आज शनिवार को लघु सचिवालय पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें शहर के अलग अलग हिस्सों से लोग अपने अपने वाहनों से आकर सेक्टर-12 में एकत्रित होंगे। इंद्रप्रस्थ एवं अरावली नगर एनएचपीसी चौक पर एकत्रित होकर वहां से एनएच पर सर्विस रोड से सेक्टर-12 पहुंचेंगे।