रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि Congress का तो नेतृत्व ही भ्रष्टाचारी है और अब कांग्रेस में हार के डर से कोई भी नेता चुनावी मैदान में उतरने को तैयार नहीं है। पूर्व सीएम मनोहर लाल रविवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा की लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लोकसभा और विधानसभा स्तर पर चुनाव कार्यालय खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यकर्ताओं से लेकर पन्ना प्रमुखों तक की बैठकें भी संपन्न हो चुकी है। प्रदेश में चल रही जनसभाओं पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि 40 जनसभाओं की तिथियां तय हो चुकी है और बाकी बची विधानसभाओं की तिथियां भी जल्द ही तय हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 12 या 13 अप्रैल तक जनसभाएं अभी और होंगी। उन्होंने कहा कि फसली सीजन के कारण 10 दिनों तक जनसभाओं को रोका जाएगा। 25 अप्रैल के बाद जनसभाओं का दौर फिर से शुरू हो होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन होने तक सभी विधानसभाओं में जनसभाओं का कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि 6 मई से पहले भाजपा के सभी प्रत्याशियों का नामांकन का काम पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के दस के दस प्रत्याशी तैयारियों के साथ चुनावी मैदान में डंटे हुए हैं। पत्रकार के एक सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस चुनावी प्रचार में पिछड़ गई है और भाजपा को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा 10 की 10 लोकसभाओं में कमल खिलाएगी। कांग्रेस में जूतमपजार के कारण प्रत्याशियों की घोषणा में देरी हो रही है।

एक सवाल का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि अभी और भी नेता भाजपा में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिनको यह लगता है कि कांग्रेस में कुछ है ही नहीं तो भाजपा में आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं को पता है कि भाजपा में चुनाव लड़ने का स्कोप भी नहीं है तो भी वे इसलिए आ रहे हैं कि कांग्रेस के अंदर लड़ने से अच्छा है कि भाजपा में आकर जनसेवा का कार्य करें।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version