[gtranslate]

Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Moto G85 5G

मोटोरोला ने यूरोप में अपनी G-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Moto G85 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और 6.7 इंच कर्व्ड स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और 512जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है. मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ.

Moto G85 5G की कीमत

Moto G85 5G की कीमत यूके में £299.99 (लगभग 31,775 रुपये) है. इस स्मार्टफोन को Motorola के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. अगर ग्राहक अभी इसे ऑर्डर करते हैं तो उन्हें एक 68W टर्बोपावर चार्जर मुफ्त मिलेगा.

Moto G85 के स्पेसिफिकेशन

Moto G85 में स्लिम डिज़ाइन, पीछे की तरफ उठा हुआ कैमरा मॉड्यूल है और यह IP54 रेटिंग के साथ वाटर-रेसिस्टेंट है. इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड pOLED स्क्रीन है. यह एक क्लियर FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ विजुअल और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ ब्राइट डिस्प्ले प्रदान करता है. स्क्रीन में बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.

Moto G85 डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ आता है. इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए भी काम करता है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है. Moto G85 में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर है. इसमें 12GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज है. फोन में 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती हैं. यह Android 14 OS पर चलता है और चार साल के OS अपडेट पाने वाला पहला फोन है.

NEWS SOURCE : lalluram

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content