सोनीपत, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। नगर निगम एरिया के विभिन्न गावों एवं कालोनियों में लगभग 7 करोड रुपयों से विकास कार्यों की शुरुआत विधायक पवन खरखौदा, सोनीपत के विधायक निखिल मदान तथा मेयर राजीव जैन द्वारा नारियल फोड़कर की जिसमेँ चार करोड़ की लागत से बनने वाले लहराड़ा ककरोई रोड बाईपास का शिलान्यास प्रमुख रूप से शामिल है।
सबसे पहले तीनों नेताओं ने लहराड़ा गांव में तीन किलोमीटर लम्बे मिनी बाईपास का कार्य शुरू करवाया जिसके कारण शहर विशेषकर सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में ट्रैफिक का दबाव कम हो जायेगा। इसके अतिरिक्त वार्ड 17 में आर्य नगर में एक करोड़ 40 लाख रुपयों से गलियों का पुनर्निर्माण, राठधना गावों में 78 लाख रूपये की लागत से पार्क का शिलान्यास तथा गांव जगदीशपुर में 96 लाख रूपये की लागत से बने पार्क का उद्घाटन किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद मोनिका नागर, नवीन तंवर, सूर्य दहिया भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा आर्य नगर में नई सीवर लाइन डालने के कारण कई माह से टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। गांव राठधना में एक सुंदर पार्क का निर्माण होगा जिसमे ग्रामवासी स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इसी तरह गांव जगदीशपुर में पार्क का उद्घाटन किया गया। विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि विकास कार्य अब तेजी से शुरू हो गए हैं। मैं पांच वर्षों में खरखौदा की बोद सी निकाल दूंगा।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि शहर की समस्याओं को एक-एक करके हल किया जायेगा। मेयर राजीव जैन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा। कार्यक्रमों में ब्रह्मप्रकाश राठी, मुकेश एंडी, महेंद्र राठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, ओम कंवार, रामू, पवन गुप्ता, आदि आदि कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।