[gtranslate]

ऑनलाइन बुकिंग कर बदमाशों ने लूटी कार, ड्राइवर को सुनसान रास्ते में छोड़ हुए फरार

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। ऑनलाइन कार बुकिंग कंपनी से कार बुक करवाना ड्राइवर को बड़ा महंगा पड़ा आरोपी सवारियों ने कैब ड्राइवर से कार लूट कर सुनसान जगह छोड़ कर कार समेत फरार हो गए। मामला फरीदाबाद के पास धौज गांव के पास का है जहाँ गुरुग्राम के तीन लोगों ने ऑनलाइन कार बुक की थी जो सेक्टर 62 से फरीदाबाद के लिए थी। आरोपियों ने रात करीब 12 बजे धौज के पास चालक की कनपट्टी पर पिस्टल लगा की वारदात को अंजाम दिया।

पलवल के गांव टोहका के रहने वाले मुस्तफा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया की, वो कमर्शियल नंबर की कार को चलाता है उसको रात 12 बजे एक बुकिंग मिली जो की गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए थी। गुरुग्राम के सेक्टर 62 से कार में तीन लोग सवार हुए, जो आपस में एक-दूसरे को रोहित, विक्रम, रजनीश के नाम से पुकार रहे थे। जैसे ही वो धौज के पास पहुंचे उन्होंने उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल लगा दी और मारपीट कर सुनसान जगह कार छीन कर फरार हो गए।

मुस्तफा ने बताया की किसी तरह उसने एक राहगीर से मदद मांग कर अपने घर वालों को और 112 पर पुलिस को फ़ोन किया। 112 की काल मिलते ही तत्काल पुलिस मोके पर पहुंची और शिकायत लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। मामले की जाँच सीआईए 48 कर रही है, सीआईए 48 इंचाज जितेंद्र का कहना है की जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version